Sawan 2023 : कावड़ यात्रा का वैज्ञानिक कारण क्या है | Kawad Yatra Scientific Reason Reveal | Boldsky

2023-07-03 20

Sawan 2023 : Kawad Yatra Scientific Reason Kya Hai | कावड़ यात्रा का वैज्ञानिक कारण क्या है,कांवड़ यात्रा का धार्मिंक महत्व तो जगजाहिर है लेकिन इस कांवड़ यात्रा को वैज्ञानिकों ने उत्तम स्वाास्थ्य से भी जोड़ दिया है। प्रकृति के इस खूबसूरत मौसम में जब चारों तरफ हरियाली छाई रहती है तो कांवड़ यात्री भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए पैदल चलते हैं। पैदल चलने से हमारे आसपास के वातावरण की कई चीजों का सकारात्मक प्रभाव हमारे मनमस्तिष्क पर पड़ता है। चारों तरफ फैली हरियाली आंखों की रोशनी बढ़ाती है । वहीं ओस की बूँदें नंगे पैरों को ठंडक देती हैं तथा सूर्य की किरणें शरीर को रोगमुक्त बनाती हैं।

The religious importance of Kanwar Yatra is well known, but scientists have also linked this Kanwar Yatra with good health. In this beautiful season of nature, when there is greenery all around, the pilgrims of Kanwar walk on foot to offer water to Bholenath. By walking, many things in the environment around us have a positive effect on our mind. The greenery spread all around enhances the eyesight. On the other hand, the dew drops give coolness to the bare feet and the sun's rays make the body disease-free.


#sawan #kawadyatra #sawan2023
~PR.113~ED.120~HT.178~

Videos similaires